पासवर्ड सुरक्षित कैसे रखे?
एक मज़बूत पासवर्ड ऐसा पासवर्ड होता है, जिसे आप याद रख सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उसका अंदाज़ा लगा पाना करीब-करीब नामुमकिन होता है.
1. अपने हर अहम खाते, जैसे अपने ईमेल और ऑनलाइन बैंकिंग खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें.अहमियत रखने वाले खातों के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने में जोखिम हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को आपके एक खाते का पासवर्ड मालूम हो जाता है, तो उसे आपके ईमेल, पते, और यहां तक कि आपके पैसे का भी एक्सेस मिल सकता है
2. बड़े पासवर्ड ज़्यादा मज़बूत होते हैं. इन सलाहों से आपको याद रखने में ज़्यादा आसान और बड़े पासवर्ड बनाने में मदद मिल सकती है :
• किसी गीत या कविता के बोलकिसी फ़िल्म या भाषण की बढ़िया सी लाइन
• किसी किताब का कोई हिस्सा
• शब्दों की शृंखला जिनका आपके लिए कोई मतलब निकलता हो •
3. ऐसे पासवर्ड चुनने से बचें, जिनका अंदाज़ा ये लोग लगा सकें :
• वे लोग जो आपको जानते हैं
• आसानी से एक्सेस होने वाली जानकारी पर गौर करने वाले लोग (जैसे आपकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल)
4. अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों का इस्तेमाल करें अक्षर और अंक (अक्षर और संख्याएं) और प्रतीकों को मिलाकर बने पासवर्ड का इस्तेमाल करें
5. कोई शब्द या वाक्यांश चुनें और कुछ अक्षरों के बजाय संख्याओं और प्रतीकों का इस्तेमाल करें. उदाहरण :Dhamakedar Diwali को dH@mAk3d@Rd!w@1I लिख सकते हैं
6. निजी जानकारी का इस्तेमाल न करें ऐसी जानकारी से पासवर्ड बनाने से बचें जिसे दूसरे लोग शायद जानते हों या आसानी से ढूंढ सकते हों. उदाहरण :
• आपका प्रचलित नाम या नाम के पहले अक्षर
• आपके बच्चे या पालतू जानवर का नाम
• खास जन्मदिन या साल