Welcome to VISHAL COMPUTER EDUCATION

WELCOME TO VISHAL COMPUTER EDUCATION EDUCATION

Desktop Icons को Move करना यानि सरकाना

Desktop Icons को Move करना यानि सरकाना 

By Default Desktop Icons बांए कोने में Set रहते हैं. जब कोई नया Icon Add किया जाता हैं तो वह भी Automatically Set हो जाता हैं. लेकिन, हम इन Icons को Desktop पर कहीं पर भी Arrange कर सकते हैं.

 1. ऐसा करने के लिए सबसे पहले उस Icon पर Left-Click दबांए रखे जिसे Move करना हैं.

 2. अब जहाँ इस Icon को रखना हैं उसे Mouse की Left-Click को दबाए रखते हुए खींच लाए और पहुँचने पर छोड दें. इस क्रिया को Dragging कहा जाता हैं.

 3. तो इस तरह आप किसी भी Icon को सरका कर अपनी मन पसंद जगह पर रख सकते हैं.

 इसके अलावा हम बिखरे पडे Icons को Automatically Arrange भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए

 Step: 1 सबसे पहले Desktop पर खाली जगह पर Right-Click कीजिए.

 Step: 2 अब उपलब्ध विकल्पों में से View पर क्लिक कीजिए.

 Step: 3 इसके बाद Auto arrange icons पर क्लिक कर दीजिए.

 Step: 4 ऐसा करते ही सभी Icons बांए तरफ Set हो जाऐंग़े और दुबारा नही बिखरेंगे. क्योंकि अब Icon Lock हो जाते हैं.

 Step: 5 Icons को Unlock करने के लिए वापस View फिर Auto arrange icons पर क्लिक कर दीजिए.